आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां भजन लिरिक्स
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
आजा माँ, आजा माँ
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,
तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,
आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ
आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ
दुख इंतज़ार दा, दिल नहीं सहारदा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
आजा माँ, आजा माँ
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
दरस दिखा के मेरे सारे दुख टालदे,
दरस दिखा के मेरे सारे दुख टालदे,
भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।
भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।
प्यासा हूँ प्यार दा, तेरे दीदार दा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
आजा माँ, आजा माँ
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां