Type Here to Get Search Results !

रामजी का मंदिर लगे नीको, इसके आगे लगे सारो जग फीको लिरिक्स | Ram Ji Ka Mandir Lage Neeko Lyrics



रामजी का मंदिर लगे नीको, इसके आगे लगे सारो जग फीको लिरिक्स | Ram Ji Ka Mandir Lage Neeko Lyrics


दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,
राम सिया राम ही बोलूँ मैं
है ना ठिकाना कोई ख़ुशी का
ऐसा तेज छाया मंदिर छवि का।
राम जी का मंदिर,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको।

यहां की गलियों में राम जी के चित्र है,
हर एक चित्र में पुरषोत्तम चरित्र है,
यहां हर किसी का चित्त हर जाता हैं,
फिर वो मस्ती में राम राम गाता हैं।

है मंगल शगुन, है मंगल भवन
बस जाते हैं देवों के भी मन
है भव्य विशाल, ये दिव्य दरबार
सिंहासन विराजे श्रीराम सरकार

स्वर्ग के बैभव को भूल जाओगे,
एक बार जो मंदिर आओगे
देख दंग रह जाओगे तुम सभी
दर्शन मेरे प्रभु राम जी का ।

बात कल्पों की है,
ना ही अल्पों की है
ना दुनिया के झगड़े ना ही जल्पो की है।
ये बात हमारे संकल्पों की है
राम मंदिर के लिए हर्षित पलकों की है।

आये अयोध्या के द्वार हम ,
प्रभु राम का करने दीदार हम ,
सिर पे मेरे भक्ति सवार है
करके आए नौका विहार हम,
बना एक महल, जो है सूर्य के समान ,
कोटि कोटि धन्य हुए
जो रहे राम को निहार हम

यादें हमारे सीने में,
देती थी हमको ये पीड ,
अपने ही महल के आगे,
कैसी हालत में रहे रघुवीर,
भक्तों के रक्त का बलिदान,
अब रंग है ऐसा दिखा रहा ,
राम के मंदिर के आगे, स्वर्ग भी शर्मा रहा।

हम सबका गुमान, है राम भगवान,
जहाँ राम बसे, वो साकेत समान,
ये केवल मंदिर नहीं , न केवल देवस्थान,
ये तो है हमारी आन बान और शान,
है राम दरबार मनोहर ऐसो,
योगीजन ध्यान कर खोजे जैसो,
मोहे काम लगे देव शिल्पी को ।।2।।
राम मंदिर लगे मोहे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.