Type Here to Get Search Results !

शेर पे सवार मेरी शेराँवाली माँ भजन लिरिक्स | Sher Pe Sawar Meri Sherowali Maa Bhajan Lyrics



शेर पे सवार मेरी शेराँवाली माँ भजन लिरिक्स


शेर पे सवार मेरी शेराँवाली माँ,
पहाड़ों पे बसी मेरी मेहराँवाली माँ,
रूप हैं अनेक तेरे ज्योतावाली माँ,
नाम हैं अनेक तेरे लॉटावाली माँ,
जगजननी मेरी भोली-भाली माँ,
ओ.. मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ
तू मुझे दर्शन दे..
बोलो जयकारा शेराँवाली का,
बोलो जयकारा शेराँवाली का....

दयालू है मैया दया करती है,
कष्ट सबके मैया हरती है,
अपनी सेवा में मुझको लगा ले माँ,
तू मुझे दर्शन दे.....

जग जननी जग पालनहारी माँ,
अपने बच्चों की करे रखवाली माँ,
अपनी ज्योत में मुझको बसा ले माँ,
तू मुझे दर्शन दे....

आस बस तेरी माँ बाकी सब सपना,
दुनियाँ में मैया जी कोई नहीं अपना,
मुझे अपना बना ले मेरी माँ,
तू मुझे दर्शन दे.....

दूर अब तुमसे नहीं रह पाऊँगी,
प्यास तेरे दर्शन की नहीं सह पाऊँगी,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ,
तू मुझे दर्शन दे.....



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.