Type Here to Get Search Results !

शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली लिरिक्स | Shirdi Wale Sai Baba Lyrics



शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली लिरिक्स | Shirdi Wale Sai Baba Lyrics


ज़माने में कहाँ
टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई
तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से
आई है लब पे बन के क़व्वाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
दर पे सवाली आया है
दर पे सवाली
औ बाबा
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
औऔऔ औऔऔ औऔऔ औऔ
ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा
ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
सुने फ़रियाद सबकी तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा ग़रीबों का गुज़ारा
तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया दुनिया है गुलशन
सब फूल कांटे तू सबका माली
है शिरड़ी वाले हा साईँ बाबा हो
आया है तेरे दर पे सवाली
ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
तुझे सब मानते हैं तेरा घर जानते हैं
चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत हैं थोड़े
यह हर राही की मंज़िल यह हर कश्ती का साहिल
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
तू बिछड़ों को मिलाए
बुझे दीपक जलाए
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
ये ग़म की रातें रातें ये काली
इनको बना दे ईद और दीवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा(शिरड़ी वाले)
आया है तेरे दर पे सवाली(साईँ बाबा)
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली(शिरड़ी वाले)
शिरड़ी वाले साईँ बाबा(साईँ बाबा)
आया है तेरे दर पे सवाली



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.