Type Here to Get Search Results !

येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं लिरिक्स | Yeshu Masih Tere Jaisa Hai Koyi Nahi Lyrics



येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं लिरिक्स

येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं,
तेरे चरणों मे झुके आसमां,
और महिमा गाए सभी ॥

हम गाए होसाना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।

प्यारे पिता तुने हमसे.
कितना प्यार किया.
हमे पापों से छुड़ाने को,
अपने बेटे को कुर्बान किया,
हम गाए होसाना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।।

येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों मे झुके आसमां
और महिमा गाए सभी -
हम गाए होसाना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा
तू है प्रभु हमारा खुदा।।

प्यारे मसींह तेरा वादा है हमसे हसीं,
अपने वादे को निभाने को तू आएगा फिर से जमीं,
हम गाए होसाना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.