Type Here to Get Search Results !

माँ शारदा भवानी, बैठी है देखो कैसे भजन लिरिक्स - Maa Sharda Bhawani Bethi Hai Dekho Kaise Bhajan Lyrics

Maa Sharda Bhawani Bethi Hai Dekho Kaise Bhajan Lyrics


माँ शारदा भवानी, बैठी है देखो कैसे भजन लिरिक्स


माँ शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे ॥

हाथो में चूड़ी चमके,
माथे में बिंदियां दमके,
कानो में बाली लटके,
बालो में गजरा महके,
लहराए केश ऐसे,
काली घटा के जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे ॥

हीरो जड़ी है नथनी,
सोने की पहने ककनी,
पाओ में पहने मुंदरी,
ओढे है लाल चुनरी,
चेहरा चमक रहा है,
पूनम के चाँद जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे ॥

पाओ में है महावल,
पायल है घुंघरू वाली,
आंखे है काली काली,
होठो पे लाल लाली,
माँ के नयन है ऐसे,
खिलते कमल हो जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे ॥

माँ शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे ॥



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.